केदारनाथ के पास इन जगहों के नजारों का भी लें मजा, स्वर्ग जैसे लगते हैं सुंदर
Zee News Desk
Jul 10, 2024
केदारनाथ मंदिर
केदारनाथ मंदिर चार धाम में से एक है. साथ ही यह 12 ज्योतिर्लिंग में से प्रमुख है. यह बेहद महत्वपूर्ण धार्मिक है.
सोनप्रयाग
केदारनाथ के पास बसा सोनप्रयाग फेमस जगह है. यह स्थान बर्फ की पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इसकी केदारनाथ से दूरी 20.4 किमी है.
वासुकी तल झील
केदारनाथ से महज 8 किमी की दूरी पर वासुकी तल झील स्थित है. ट्रेकिंग के लिए यह जगह बेस्ट है. इस जगह के बारे में बताया जाता है कि भगवान विष्णु ने रखा बंधन के दिन इस झील में स्नान किया था.
गौरीकुंड
गौरीकुंड केदारनाथ से मात्र 9.9 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप गौरीकुंड मंदिर के साथ गौरी झील जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर भी घूम सकते हैं.
रुद्र गुफा
केदारनाथ मंदिर से 1 किमी की दूरी पर रूद्र गुफा है. इस गुफा से केदारनाथ मंदिर और भैरवनाथ मंदिर की खूबसूरती निहार सकते हैं.
त्रियुगी नारायण मंदिर
केदारनाथ से 27 किमी की दूरी पर बसा यह मंदिर बेहद फेमस है. इस गांव के बारे में बताया जाता है कि यहां भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था.
भैरवनाथ मंदिर
केदारनाथ से 0.8 किमी पर स्थित भैरवनाथ मंदिर एक पहाड़ी चोटी पर स्थित है. यहां से केदारनाथ घाटी के शानदार दृश्य देखने को मिलते हैं.