हिमाचल के कांगड़ा से महज 70 किमी दूर है Mini Ladakh, जिसका पांडवों ने कराया था निर्माण

Zee News Desk
Nov 19, 2024

आप भी ठंड की होने वाली छुट्टियों में बाहर घूमने का प्लान जरुर बना रहें होंगे.

हर किसी का सपना एक बार लद्दाख जाने का जरुर होता है.

हम आपको हिमाचल की ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो आपको लद्दाख वाला फील देगी.

हम बात कर रहें हैं कांगड़ा से 72 किमी दूर बाथु की लड़ी के बारे में.

यहां जाने वाले रास्ते आपको लद्दाख की तरह ही Off Roading का मजा देंगे.

माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने कराया था आज से लगभग 5000 साल पहले.

यह मंदिर साल के 4 महीने ही नजर आता है और बाकी समय पानी में डूबा रहता है.

यह मंदिर पंजाब के तलवाड़ा से शहर से 43 किमी दूर पैंग डोंग झील पर बना है.

VIEW ALL

Read Next Story