आखिर किसे माना जाता है नदियों का पिता? ज्यादातर लोगों को नहीं है जानकारी

Zee News Desk
Jul 16, 2024

पौराणिक कथाओं

पौराणिक कथाओं से लेकर असल जिंदगी में नदियों को विशेष स्थान दिया गया है.

अंतिम यात्रा

हिंदू धर्म में तो मनुष्य के जीवन की अंतिम यात्रा भी यहीं आ कर खत्म होती है.

प्राचीन समय

प्राचीन समय से ही नदियां हमारा मां की तरह भरन पोषण करती आ रही है.

मां किसे कहा जाता है?

आप सबको ये तो पता होगा कि नदियों में गंगा को मां का दर्जा दिया गया है.

नदियों का पिता कौन है?

लेकिन क्या आपको ये पता है कि भारत में नदियों का पिता किसे कहा जाता है ?

नदियों का पिता

शायद ही आप जानते हों बता देतें है कि हिमालय को नदियों का पिता कहा जाता है.

क्यों कहा जाता है?

नदियों के हिमालय से निकलने के कारण हिमालय को नदियों का पिता कहा जाता है.

नदियों की आवश्यकता

हम सबके जीवित रहने और काम के लिए पानी की आवश्यकता बहुत ज्यादा होती है जो की नदियों से पूरा होता है.

खेतों की सिंचाई

बता दें खेतों की सिंचाई के लिए इन्हीं नदियों का पानी लिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story