मिर्जापुर से 50KM की दूर हैं पहाड़-झरने, भूल जाओगे हिमाचल

Alkesh Kushwaha
Jul 16, 2024

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर नाम का एक शहर है जो इसी जिले का मुख्यालय भी है.

टूरिस्ट

टूरिस्ट की दृष्टि से मिर्जापुर का बहुत महत्व है.

प्रकृति-धार्मिक माहौल

यहां की खूबसूरत प्रकृति और धार्मिक माहौल के कारण लोगों का मन मोह लेता है.

हिंदू तीर्थस्थल

मिर्जापुर में विंध्याचल धाम एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थस्थल है.

फॉल्स

यहां टांडा फॉल, विंडहम फॉल जैसी बेहतरीन जगहें हैं.

प्राचीन मंदिर

मिर्जापुर में सीता कुंड, लाल भैरव मंदिर, तारकेश्वर महादेव जैसे प्राचीन मंदिर भी मौजूद हैं.

चुनार किला

मिर्जापुर से कुछ ही किमी दूर चुनार किला भी है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

आस-पास क्या?

मिर्जापुर के उत्तर में वाराणसी, दक्षिण में सोनभद्र और पश्चिम में प्रयागराज जिले हैं.

लालस्टोन

मिर्जापुर में 'लालस्टोन' नाम की जगह काफी मशहूर है.

बौद्ध स्तूप

यहां मौर्य वंश के राजा सम्राट अशोक के पत्थर के पास बौद्ध स्तूप और अशोक स्तंभ हैं.

VIEW ALL

Read Next Story