बिहार के इस शहर में एक साथ होती है मंदिर और मजार की पूजा, कहानी जान कर हो जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Dec 06, 2024

विश्व भर में भारत अपने प्राचीन धार्मिक स्थानों और इनके पीछे छीपी कहानियों के लिए प्रसिद्ध है.

कई धार्मिक स्थान अपनी मूर्तिकला के लिए मशहूर हैं तो कई अपनी नक्काशी के लिए.

भारत में बहुत से ऐसे धार्मिक स्थान हैं जो अपनी कहानियों के लिए प्रसिद्ध हैं.

आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताएंगे जहां शिवलिंग के साथ मजार भी मौजूद है.

खुदनेश्वर धाम

बिहार के समस्तीपुर के मोरवा में स्थित खुदनेश्वर धाम में शिवलिंग के साथ मजार की भी पूजा की जाती है.

कब हुआ निर्माण

1858 में बने इस मंदिर में शिव भक्तों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी अपनी मन्नतें मांगने आते हैं.

ऐसे पड़ा नाम

खुदनेश्वर धाम का नाम एक मुस्लिम महिला खुदनी बीबी के नाम पर रखा गया है.

सपने में आए महादेव

ऐसा मानना है कि खुदनी बीबी के सपने में खुद महादेव आए और उसे ये बात किसी से भी कहने से मना किया.

बता दी ये बात

अगले ही दिन खुदनी बीबी ने ये बात अपने घर वालों को बता दी जिसके तुरंत बाद उसका निधन हो गया.

कब्र खोदने पर मिला शिवलिंग

खुदनी बीबी की कब्र खोदने के वक्त उनके परिवार वालों को शिवलिंग मिला जिसके बाद शिवलिंग के कुछ दूर पर ही दूसरी कब्र खोद कर उनहे दफन कर दिया गया.

पूजा-अर्चना

यहां आने वाले सभी लोग पहले शिवलिंग की पूजा करते हैं फिर उसी नियम से मजार की भी पूजा-अर्चना करते हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story