दिसंबर की ठंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये झीलें, खूबसूरती देख खींचे चले आते हैं लोग
Zee News Desk
Dec 06, 2024
भारत की झीलें अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. जिसका अद्भुत नजारा दिसंबर की ठंड में देखने लायक होता है.
सर्दी के मौसम में इन झीलों का तापमान माइनस में चला जाता है. जिसके कारण वे बर्फ की चादर ओढ़ लेती है.
सर्दियों में अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन झीलों का दीदार एक बार जरूर करें.
डल झील
डल झील अपने हाउसबोट, शिकारा राइड और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए जानी जाती है. जिसका नजारा शानदार होता है. सर्दी में यह पूरी झील जम जाती है.
पैंगोंग झील
लद्दाख में स्थित पैंगोंग त्सो झील दुनिया की सबसे सुंदर और लुभावनी झीलों में से एक है. सर्दी में यह झील अद्भुत नजारा प्रस्तुत करती है. कड़ाके की ठंड के बीच यह झील घूमने के लिए बेस्ट हैं.
चिल्का झील
चिल्का झील एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है जो ओडिशा में स्थित है. यहां का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं होता है.
पुन्नमदा झील
केरल के एलेप्पी अपने शांत वातावरण और बैकवॉटर के लिए काफी प्रसिद्ध है. पुन्नमदा झील में बहते शांत पानी के बीच आप हाउसबोट की सवारी कर सकते हैं.
पराशर झील
2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह झील हिमाचल के बहती है. ये झील बर्फ से ढकी चोटियों से घिरी हुई है.
सातताल झील
7 तालों से मिलकर यह झील बनी है इसलिए इसे सातताल झील के नाम से जाना जाता है. सर्दी में इस झील में धुंध छाई रहती है. यहां से प्राकृतिक नजारा बेहद ही खूबसूरत लगता है.