नवाबों के शहर की ऐतिहासिक धरोहर है ये जगह, 1 बार जरूर जाएं

Zee News Desk
Jul 08, 2024

लखनऊ अपने शानदार इतिहास, संस्कृति और खूबसूरत आर्किटेक्चर के कारण टूरिस्ट के लिए अट्रैक्टिव प्लेस है.

बड़ा इमामबाड़ा

नवाब आसफ़ उद दौला द्वारा 1784 में बनाया गया, ये विशाल इमारत भूलभुलैया और बड़े हॉल के लिए मशहूर है.

छोटा इमामबाड़ा

इसे हुसैनाबाद इमामबाड़ा भी कहा जाता है. यहां की नक्काशी और सजावट बेहद खूबसूरत है.

रूमी दरवाजा

इसे तुर्की गेटवे भी कहा जाता है. 60 फीट ऊंचा ये दरवाजा लखनऊ की पहचान है और मुग़ल आर्किटेक्चर का परफेक्ट उदाहरण है.

हजरतगंज

ये लखनऊ का पॉपुलर शॉपिंग एरिया है, जहां आपको कई ब्रांडेड दुकाने, कैफे और थिएटर मिलेंगे.

लखनऊ ज़ू

बच्चों और परिवारों के लिए ये शानदार जगह है, जहां कई तरह के जानवर और पक्षी देखे जा सकते हैं.

अंबेडकर मेमोरियल पार्क

ये पार्क बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की याद में बनाया गया है और यहां भव्य मूर्तियां और सुंदर बागान हैं.

रेसिडेंसी

1857 के विद्रोह की महत्वपूर्ण गवाही देने वाला ये जगह अब एक म्युजियम है और यहां की खंडहर इमारतें इतिहास की कहानी सुनाती हैं.

जनेश्वर मिश्र पार्क

ये एशिया का सबसे बड़ा पार्क है और यहां आप नौका विहार, साइकलिंग और कई मनोरंजक गतिविधियां कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story