15 अगस्त पर गुजरात की इन ऐतिहासिक जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, यादगार बन जाएगा स्वतंत्रता दिवस

Zee News Desk
Aug 13, 2024

गिर राष्ट्रीय उद्यान

गुजरात का गिर राष्ट्रीय उद्यान 15 अगस्त पर घूमने के लिए बेस्ट है. यहां काले हिरण, लकड़बग्घा, मछली सहित कई जीव देखने को मिलेंगे.

कच्छ का रण

15 अगस्त पर गुजरात का कच्छ का रण जरूर घूमें. यहां की सफेद रेत आपको बेहद आकर्षित करेगी.

मांडवी बीच

गुजरात में अगर शांति और सुकून तलाश कर रहे हैं, तो आपको मांडवी बीच जरूर घूमना चाहिए.

गिरनार

गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित गिरनार खूबसूरत पहाड़ों का समूह है. यहां Independence Day 2024 पर आपको शानदार नजारे दिखेंगे.

पिरोटन द्वीप

गुजरात का पिरोटन द्वीप भी बहुत फेमस है. यह छोटा जरूर है, लेकिन काफी खूबसूरत है.

लखोटा किला

गुजरात में 15 अगस्त पर शानदार दृश्य देखने के लिए आपको लखोटा किला जरूर जाना चाहिए. यह झील के बीच में तैरता हुआ एक किला और संग्रहालय है.

झांझरी झरना

गुजरात का झांझरी झरना ठंडे पानी का झरना है. 15 अगस्त पर यहां घूमना यादगार रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story