दिल्ली से कन्याकुमारी, ये हैं भारत के 10 सबसे पसंदीदा शहर
Zee News Desk
Aug 14, 2024
दिल्ली - भारत का दिल
दिल्ली भारत की राजधानी है. यहां बहुत सारी पुरानी इमारतें हैं, जैसे लाल किला, कुतुब मीनार. आप यहां शॉपिंग भी कर सकते हैं और बहुत सारे अलग-अलग तरह के dishes भी खा सकते हैं.
आगरा - ताजमहल
आगरा में दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत, ताजमहल है. ये एक प्यार की निशानी है. इसके अलावा, आप आगरा का किला भी देख सकते हैं.
जयपुर - गुलाबी शहर
जयपुर को गुलाबी शहर भी कहते हैं क्योंकि यहां की बहुत सी इमारतें गुलाबी रंग की हैं. हवा महल, जंतर मंतर यहां की फेमस जगहें हैं.
कन्याकुमारी - भारत का दक्षिणी सिरा
कन्याकुमारी भारत में मौजूद सबसे आखिरी छोरहै जो कि South में है. यहां तीन समुद्र मिलते हैं. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
दार्जिलिंग - पहाड़ों की रानी
दार्जिलिंग पहाड़ों पर बना एक खूबसूरत शहर है. यहां चाय के बागान बहुत फेमस हैं. आप टॉय ट्रेन की सवारी का भी मज़ा ले सकते हैं.
शिमला - हिमाचल की राजधानी
शिमला ठंडी जगह है. यहां बर्फ भी पड़ती है. दार्जिलिंग की ही तरह शिमला में भी टॉय ट्रेन चलती है.
वाराणसी - बाबा विश्वनाथ का शहर
वाराणसी एक बहुत पुराना शहर है. यहां गंगा नदी है, जहां लोग पूजा करते हैं. बाबा विश्वनाथ का मंदिर भी यहीं पर मौजूद है.
गोवा - बीच पार्टी का मजा
गोवा समुद्र के किनारे बसा हुआ है. यहां बहुत सारे बीच हैं जहां लोग पार्टी करते हैं. आप अपने दोस्तं के साथ यहां जा सकते हैं.
केरल - नाव की सैर और आयुर्वेद
केरल में हरी-भरी जगहें हैं. यहां नाव की सैर कर सकते हैं. आयुर्वेद की मालिश भी फेमस है.
लेह-लद्दाख - बर्फ से ढकी वादियाँ
लेह-लद्दाख बहुत ऊंचाई पर है. यहां आप बर्फ देख सकते हैं. यहां बाइक चलाने का भी मजा आता है.