भारत का ऐसा मंदिर जहां टोपी तय करती भक्तों का भाग्य

Jun 17, 2024

शिमला से करीब 194 किलोमीटर दूर किन्नौर के टापरी में कृष्ण मंदिर जो दुनिया का सबसे ऊंचा कृष्ण मंदिर माना जाता है.

समुद्र तल से यूला कांड़ा की ऊंचाई 12000 हजार फीट है. किन्नौर जिला की रोरा घाटी में यह मंदिर पड़ता है. मंदिर युला कुंडा झील के बीचोंबीच है.

युला कुंडा ट्रेक आपको प्राचीन और खूबसूरत हिमालय के बीच समय बिताने का मौका देता है

झील के मध्य स्थित बना कृष्ण मंदिर हर ओर फैली शांति और भक्तिमय माहौल से लोगों का मन मोह लेता है

अपने धार्मिक स्थलों के लिए मशहूर हिमाचल का युला कुंडा मंदिर में भक्तों की अटूट श्रृद्धा है, जो बड़ी तादाद में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है

यहां पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए किन्नौरी टोपी उल्टी करके झील में डालते हैं

मान्यता है कि अगर टोपी डूबे बिना दूसरे छोर तक पहुंच जाती है तो मनोकामना पूरी हो जाती है और आगामी साल भी खुशहाली लेकर आता है.

मंदिर आने वाले भक्तों और पुजारियों के माने तो इस झील का पानी बेहद औषधीय है, यहां डुबकी लगाने से मन को शांति मिलती है।

VIEW ALL

Read Next Story