ये हैं भारत के टॉप 7 साइंस म्यूजियम, बच्चों के साथ जरूर करें विजिट
Zee News Desk
Jul 15, 2024
विश्वेश्वरैया इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम
यह म्यूजियम भारत का सबसे पुराना साइंस म्यूजियम है. यह बेंगलुरु में स्थित है. इस म्यूजियम में साइंस को मजेदार तरीके से दर्शाया गया है. जो बच्चों को काफी पसंद आएगा.
नेशनल साइंस सेंटर
दिल्ली स्थित नेशनल साइंस सेंटर विज्ञान में रुचि रखने वाले के लिए शानदार जगह है. म्यूजियम में बच्चों के लिए डायनासोर गैलरी, फन साइंस लाइब्रेरी, इन्फॉर्मेशन रिवॉल्यूशन गैलरी, प्री- हिस्टोरिक गैलरी, ह्यूमन बायोलॉजी गैलरी जैसी कई चीजें हैं.
बिड़ला विज्ञान म्यूजियम
यह म्यूजियम 160 मिलियन पुराने डायनासोर के जीवाश्म के लिए फेमस है. यह म्यूजियम देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी प्रसिद्ध है.
केरल साइंस और टेक्नोलॉजी म्यूजियम
केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित यह म्यूजियम साइंस के साथ ही साथ मैथमेटिक्स, ऑटोमोबाइल, बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर और सोलर एनर्जी से जुड़ी चीज़ों के लिए भी फेमस है.
नेहरू साइंस म्यूजियम
इस म्यूजियम में आप 500 से ज्यादा विज्ञान से जुड़ी चीजों को देख सकते हैं. यहां बच्चों के लिए साइंस से जुड़े कुछ वर्कशॉप भी होते हैं.
साइंस सिटी
कोलकाता में स्थित यह भारत का एकमात्र म्यूजियम है, जहां कोरोनोवायरस के लिए एक समर्पित गैलरी सेटअप किया गया है.
बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी म्यूजियम
कोलकाता में स्थित इस म्यूजियम में कई सुविधाएं हैं, जो छात्रों को खगोल विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, गणित, बिजली की अच्छी नॉलेज देता है.