राजस्थान के इन किलों में होती हैं रहस्यमयी घटनाएं, अंधेरा होने के बाद यहां नहीं रुकता कोई

Zee News Desk
Jul 15, 2024

खूबसूरती

राजस्थान राज्य अपने खूबसूरती के लिए जितना फेमस है उससे ज्यादा यह जगह डरावनी जगहों और घटनाओं के लिए फेमस है.

महल

राजस्थान की असली खूबसूरती यहां के महलों और किलों की से होती है.

रहस्यमई किले

ये हैं राजस्थान के डरावने किले जहां अजीब और रहस्यमई घटनाएं होती रहती हैं.

भानगढ़ का किला

राजस्थान की सबसे डरावनी किलों में एक भानगढ़ किले में चिल्लाने, रोने की आवाजें, चूड़ियों के खनकने की आवाज और कई तरह की परछाइयां नजर आती है.

कुलधरा गांव

170 सालों से वीरान पड़ा हुआ कुलधरा गांव में लोग अकेले जाने से भी डरते हैं. यहां पर कई पैरानॉर्मल एजेंसियों द्वारा भूतों की आवाजें भी रिकॉर्ड की गई है.

नाहरगढ़ किला

राजस्थान के जयपुर में स्थित यह किला बेहद खूबसूरत नजर आता है. लोगों की मानें तो यहां शाम ढलते ही रोने और चिल्लाने की आवाजें आती हैं.

राणा कुम्भ महल

चित्तौड़गढ़ का राणा कुंभा पैलेस वही किला है जिसमें रानी पद्मिनी ने लगभग 700 रानियों और दसियों के साथ जौहर किया था. इस महल से महिलाओं के चीखने-चिल्लाने और रोने की आवाजें आती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story