विदेश में इन जगहों पर कर सकते हैं हनीमून प्लान, 50 हजार से भी कम का आएगा खर्च
Zee News Desk
Nov 07, 2024
हर नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए ट्रिप प्लान करता है. ताकि वे अपने पार्टनर के साथ समय बिता पाएं और ट्रिप को यादगार बना पाएं.
अधिकतर भारतीय कपल हनीमून पर देश से बाहर यानी विदेश यात्रा करना पसंद करते है.
अगर आप कम बजट में विदेश यात्रा करना चाह रहे है तो इन जगहों पर घूम सकते है.
श्रीलंका
भारत से श्रीलंका की यात्रा सबसे सस्ती होती है. यहां की यात्रा करने में सबसे कम खर्च आता है. अगर आप यहां पर हनीमून ट्रिप प्लान कर रहे है तो महज 40 हजार में घूमकर आ सकते हो.
मालदीव
मालदीव भारतीयों की पसंदीदा जगह है. भारत से मालदीव के लिए फ्लाइट काफी सस्ती है. अगर आप दो दिन के लिए हनीमून ट्रिप प्लान कर रहे है तो 50 हजार में आराम से घूमकर आ सकते है.
मलेशिया
हनीमून के लिए मलेशिया का भी ट्रिप एकदम परफेक्ट रहेगा. भारत से मलेशिया की उड़ान 9000 से 10000 रुपये की मिल जाएगी. दो लोगों का फ्लाइट टिकट खर्च 36000 रुपये तक हो सकता है.
थाईलैंड
थाईलैंड घूमने के लिए लाखों की संख्या में लोग आते है. कपल्स के बीच ये जगह हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर फेमस है. अगर आपकी जेब में 50 हजार रुपये हैं तो आप थाईलैंड की सैर कर सकते हैं.
इंडोनेशिया
हनीमून डेस्टिनेशन के लिए आप इंडोनेशिया की सैर कर सकते है. जकार्ता से सुमित्रा तक, समुद्र तटों, पुराने मंदिरों, बाजारों और वाइल्ड लाइफ टूरिस्ट प्लेस तक यहां सब कुछ देखने लायक है.
वियतनाम
वियतनाम भारत का करीबी डेस्टिनेशन है जहां कम बजट में आसानी से घूमा जा सकते है. यहां पर आप सस्ते सस्ते स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते है.