नेचर लवर्स के लिए बेहद खास है ये जगह, शर्त लगा लो आपको नहीं होगा पता!

Zee News Desk
Jun 19, 2024

ज्योलिकोट उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक हिल स्टेशन है.

ज्योलीकोट को नैनीताल का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है.

शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता इस छोटे से शहर को बेहद खास बनाती है.

ज्योलिकोट हरे-भरे मैदान तथा फूलों के बगीचों के साथ हिमालय का मनमोहक व्यू के लिए फेमस है.

ज्योलिकोट ऊंचे ऊंचे पहाड़, हरे-भरे जंगल और देवदार के पेड़ों से घिरा यात्रियों को अपने तरफ आकर्षित करता है.

ज्योलीकोट औपनिवेशिक काल के दौरान अंग्रेजों का पसंदीदा जगह था. गर्मियों में अक्सर अंग्रेज यहां रहना पसंद करते थे.

ज्योलिकोट के आसपास घूमने लायक कई जगहें हैं जिसमें नैनी झील, मुक्तेश्वर, किलबरी बर्ड सैंक्चुअरी और जिम कॉर्बेट गार्डन फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story