दिल्ली की ये यूनिवर्सिटी किसी हिल स्टेशन से कम नहीं, पहाड़ और हरा भरा समा दिल जीत लेगा

Zee News Desk
Jul 08, 2024

हिल स्टेशन जैसा नजारा अब दिल्ली में बसी ये यूनिवर्सिटी का कैंपस है. देखने में ये किसी हिल स्टेशन से कम नहीं.

जेएनयू कैंपस

भारत की ये फेमस यूनिवर्सिटी आए दिन सुर्खियों में बनी ही रहती है. मगर उन सुर्खियों से अलग यहां के कैंपस की सुंरता का कोई जवाब नहीं.

कैंपस की खूबसूरती

यहां पर आपको पहाड़ और जंगल मिलेंगे. जिसकी सुंदरता किसी हिल स्टेशन से कम नहीं. जेएनयू कैंपस 1019.38 एकड़ में फैला हुआ है.

मोरों और बिल्लियों की भरमार

यहां पर आपको कई सारे मोर और बिल्लियां मिल जाएंगी. नेचर की खूबसूरती के साथ ये सुंदर जानवर जगह को और सुंदर बनाते हैं.

ऐंट्री मिलना आसान नहीं

यूनिवर्सिटी में ऐसे ही अंदर जाना अलाउड नहीं है. इसके अंदर खूबसूरत जंगल और पहाड़ का कुछ अंश देखना काफी मुश्किल है.

शिक्षा और रीसर्च का केंद्र

ये जगह भारत में शिक्षा और शोक्ष का केंद्र मानी जाती है. यहां पर काफी अच्छा रीसर्च पर काम होता है.

मुगल दरबार

नॉनवेजिटेरियन लोगों के लिए ये रेस्टोरेंट सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है. यहां पर सबसे अच्छा मुगलई खाना परोसा जाता है.

गंगा ढाबा

जेएनयू कैंपस के अंदर काफी फेमस फूड एरिया है. ये सुबह से समय खुलता है, जहां पर छात्रों की बढ़िया बैठके और मुद्दों पर बातचीत का सिलसिला चलता है.

VIEW ALL

Read Next Story