गोरेगांव से मात्र 9 Km दूर यह स्वर्ग सी प्राकृतिक जगह, एक बार गए तो बार-बार आने का करता है मन
Zee News Desk
Oct 17, 2024
यह जगह गोरेगांव के पास स्थित एक नेशनल पार्क है. यहां एन्जॉय करने के लिए बहुत कुछ है.
हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र में स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क की. यह पार्क महाराष्ट्र के प्रमुख पर्यटन स्थानों में से एक है.
लोग अक्सर इस पार्क में अपने बच्चों और फैमिली के साथ पिकनिक मनाने आते हैं.
संजय गांधी नेशनल पार्क देश का भी एक फेमस पार्क है जहां आपको तालाब, जंगल और पहाड़, तीनों को घूमने का मजा मिलता है.
संजय गांधी नेशनल पार्क अपने सदाबहार घने जंगलों, पक्षियों, तितलियों और कुछ संख्या में पाए जाने वाले बाघों के लिए जाना जाता है.
पार्क में आप तेंदुए, बोअर्स, लायंस, फ्लाइंग फॉक्स, किंगफिशर, बर्ड्स और तितलियां देखने को मिलती हैं.
इस पार्क में कन्हेरी की गुफाएं भी घूम सकते हैं. कन्हेरी की गुफाओं में कुल 100 गुफाएं हैं.
संजय गांधी नेशनल पार्क के सबसे पास बोरीवली रेलवे स्टेशन पड़ता है. यहां से पार्क की दूरी करीब 1 Km है. वहीं गोरेगांव से संजय गांधी नेशनल पार्क की दूरी करीब 9 Km है.