हरी-भरी वादियों के बीच छिपा है उत्तराखंड का कौसानी हिल स्टेशन, नजारे देख हो जाएंगे खुश
Zee News Desk
Sep 16, 2024
कौसानी
उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच छिपा सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहां कि प्राकृतिक सुदंरता और शानदार नजारे में आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ कुछ खुशनुमा पल बिता सकते है.
उत्तराखंड के समुद्र तल की ऊंचाई से 1890 मीटर की दूरी पर बसा है, कौसानी प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली का अनूठा संगम हैं.
कौसानी को महात्मा गांधी ने भारत का स्वीटजरलैंड कहा था.
सोमेश्वर वैली
कौसानी से 10 किमी की दूरी पर है यहां पर आप कैंपिंग और साइकलिंग का मजा ले सकते है.
रानीखेत
रानीखेत अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक नजारों के लिए पूरे भारत में फेमस हैं.
रुद्रधारी फॉल
कसौनी में बसा रुद्रधारी फॉल खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो सीढ़ीदार खेतों, हरे-भरे बागानों और घने हरे देवदार के जंगलों के जाता हैं.
बैजनाथ
कौसानी की ये जगह सबसे खूबसूरत हैं यहां पर हरे-भरे जंगलों, पक्षियों, तितलियों और फूलों को देखने के लिए लोग आते हैं.