प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं केरल की ये लोकेशंस, तस्वीरें देख तुरंत बुक कर लेंगे टिकट

Zee News Desk
Jul 02, 2024

केरल की ये जगहें बेहद खूबसूरत और शानदार व्यू बनाती हैं, जिन्हें देख कर हर किसी का मन वहां की वादियों में जाने का कर देगा.

वायनाड की घाटियां

यह घाटी केरल के पश्चिमी घाट में स्थित है. कोहरा और लम्बे पेड़ों से घिरा हुए जगह के बीच गिरता हुआ झरना लोगों का मन मोह लेता है.

वर्कला समुद्र तट

वर्कला अपनी शांत और शीतलता के वजह से टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वर्कला के तटों पर आप सुकून भरे पल बिता सकते हैं, साथ ही सूर्यास्त का अनोखा नजारा देख सकते हैं.

त्रिशूर

त्रिशूर का सांस्कृतिक केंद्र है, जो अपने कल्चर और विरासत के लिए देशभर में जाना जाता है. त्रिशूर के शानदार मंदिर और त्योहार आपके दिलों को खुश कर देंगे.

साइलेंट वैली नेशनल पार्क

नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा यह जीव जंतुओं का घर है. यहां के टेढ़े-मेढ़े रास्तें और राजसी शेर-पूंछ वाला मकाक और मायावी मालाबार विशाल गिलहरी आपका मन मोह लेंगी.

अष्टमुडी बैकवाटर

केरल के प्रसिद्ध अष्टमुडी झील एक बेहद शांत जगह है. हरे-भरे नारियल के पेड़ों के बीच झील में आप हाउसबोट का मजा ले सकते हैं.

थालास्सेरी

मालाबार तट पर बसा थालास्सेरी स्थापत्य कला की भव्यता के लिए देश भर में फेमस है. यहां के जटिल नक्काशी टूरिस्टों में काफी लोकप्रिय है.

VIEW ALL

Read Next Story