दक्षिण भारत के 8 खूबसूरत ठिकाने, दोस्तों के साथ घूमना होगा यादगार

Jun 19, 2024

हम्पी

कर्नाटक में स्थित हम्पी में आपको प्राचीन विजयनगर साम्राज्य के अवशेष मिलेंगे. साथ ही यहां के मंदिर और दृश्य काफी खूबसूरत हैं.

हैदराबाद

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद भी घूमने के लिए टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां आपको चारमीनार, रामोजी फिल्म सिटी और गोलकोंडा किला जरूर देखना चाहिए.

मैसूर

कर्नाटक में स्थित मैसूर ऐसी जगह है, जो आपकी यात्रा को खूबसूरत बना सकती है. यहां आपको मैसूर महल, चामुंडी हिल्स और बृंदावन गार्डन जरूर पसंद आएंगे.

चेन्नई

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई भी आपके लिए खूबसूरत जगहों में से एक है. चेन्नई में मरीना बीच, कपालीश्वर मंदिर और सेंट थॉमस बेसिलिका टूरिस्ट को खूब भाता है.

तिरुपति

आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति साउथ में घूमने की बेहतरीन जगह है. यहां टूरिस्ट को प्रसिद्ध तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर जरूर घूमना चाहिए

अलेप्पी

केरल में स्थित अलेप्पी को शांत जलमार्ग के लिए भी जाना जाता है. यहां टूरिस्ट बैकवाटर हाउसबोट, और वेंबनाड झील की सुंदरता का आनंद लेते हैं.

कुर्ग

हरे-भरे पहाड़ों के लिए मशहूर कुर्ग कर्नाटक में स्थित है. यहां टूरिस्ट को ट्रैकिंग करना काफी पसंद है. साथ ही यहां के झरने भी बेहद खूबसूरत हैं.

कोडाइकनाल

'प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन' के नाम से मशहूर कोडाइकनाल तमिलनाडु में स्थित है. यह टूरिस्ट शांत झीलों और वॉटरफॉल का आनंद उठाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story