छुट्टियों में घूमें लद्दाख की ज़ंस्कार घाटी, जाने इतना कुछ है खास

Jun 17, 2024

लद्दाख की ज़ंस्कार घाटी

लद्दाख की ज़ंस्कार घाटी अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में फेमस है. यहां पर हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने आते है.ज़ंस्कार घाटी अपनो यहां मौजूद मठों और ट्रेकिंग और राफ्टिंग के लिए मशहूर है. तो आइए जानते है ज़ंस्कार घाटी में क्या कुछ खास है.

स्तोंडे मठ

स्तोंडे मठ ज़ंस्कार घाटी का सबसे पुराना और सबसे प्रसिद्ध मठ है. यह 10वीं शताब्दी का है. यह मठ अपने चित्रों और मूर्तियाँ के लिए फेमस है.

फुग्ताल गुफा मठ

फुग्ताल गुफा मठ ज़ांस्कर के फेमस गुफा मठों में से एक है. इसकी स्थापना 11 वीं शताब्दी में फागस्पा शेरब जांगपो ने की थी.

चांग ला दर्रा

चांग ला दर्रा जो लद्दाख को तिब्बत से जोड़ता ह. यह समुद्र तल से 5360 मीटर (17,590 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है.

ज़ंस्कार नदी में राफ्टिंग

लद्दाख की ज़ंस्कार घाटी में ज़ंस्कार नदी राफ्टिंग के लिए मशहूर है.ये नदी सिन्धु नदी की सहायक नदियों में से एक है.

ट्रिप पर क्या- क्या करें?

अगर आप लद्दाख की ज़ंस्कार घाटी घूमने का प्लान बाना रहे है तो आप यहां पर ट्रेकिंग, राफ्टिंग और मठो में घूमने के साथ लोकल कल्चर का भी लुत्फ उठा सकते है.

जानें का सही समय

ज़ंस्कार घाटी घूमने का सबसे अच्छा समय जून से सितंबर का होता है इस समय मौसम सुहाना होता है और घूमने-फिरने में भी आसानी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story