इस ट्रिक से आपकी ट्रिप को पैकिंग की हर मुश्किल होगी आसान

Jun 17, 2024

ट्रिप पर जाने का प्लान तो बनता है, वो भी करीब एक हफ्ते का,लेकिन हर बार पैकिंग की मुसीबत सामने आ ही जाती है.

अक्सर यह समझ नहीं आता कि क्या पैक करें, क्या नहीं पैक करें? इस कन्फ्यूजन में कई चीज़ें छूट जाती हैं.

हालांकि अगर आप प्लानिंग के साथ पैकिंग करते हैं, तो आपकी यह मुसीबत दूर हो सकती है और ओवरपैकिंग से बच सकते हैं.

कपड़े

ट्रिप पर कपड़े मौसम और जगह के हिसाब से चुनें. ऐसा करने से आवश्यक कपड़े ही साथ ले जाएंगे.

फुटवियर

ट्रिप पर हमेशा ऐसे फुटवियर का ही चुनाव करें, जो हर स्थिति में फिट बैठते हों.

स्किन प्रोडक्ट्स

स्किन प्रोडक्ट्स भी चुनिंदा ले जाएं और उन्हें अलग से रखने की कोशिश करें.

कोर्ट/जैकेट

ठंडी जगह पर अक्सर कोर्ट या जैकेट लेकर जाते हैं, लेकिन कोशिश करें कि एक दो ही रखें, क्योंकि ये काफी जगह घेरते हैं.

डॉक्यूमेंट्स

यात्रा पर जाते समय कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स ले जाना आवश्यक होता है, लेकिन इन्हें एक अलग जेब में रखें.

VIEW ALL

Read Next Story