पार्टनर के साथ जरूर घूमें कोल्हापुर की ये 8 जगह, प्यार हो जाता है दोगुना

Zee News Desk
Jul 09, 2024

शादी के बाद जुड़े इस रिश्ते में एक नया उमंग होता है.

हमीमून की प्लानिंग के साथ ही ढेर सारी जगहों पर अपने जीवनसाथी के साथ घूमने की इच्छा होती है.

ऐसे में अगर आप महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अपने जीवनसाथी के साथ जा रहें हैं तो आपको ये 7 जगह जरूर घूमना चाहिए.

Panhala Fort

यहां आप अपने जीवनसाथी का हाथ पकड़ इस ऐतिहासिक किले के पैनोरमिक व्यूज को देख सकते हैं.

Rankala Lake

इस खूबसूरत झील को देखना बड़ा ही अच्छा होगा. अपने साथी के साथ ही आप यहां रोमांटिक रोड राइडिंग का भी मजा ले सकते है.

Shalini Palace

अपने बेहद शानदार बनावट के लिए फेमस इस ऐतिहासिक किले में आज भी कोल्हापुर की रॉयल्टी नजर आती है. यहां बहुत खूबसूरत गार्डन भी है.

Mahalakshmi Temple

देवी महालक्ष्मी का मंदिर बहुत ही फेमस है. कपल्स यहां अपने सुखी जीवन के लिए अक्सर माथा टेकने आते है.

New Palace

कोल्हापुर में स्तिथ ये एक बहुत पुराना म्युसियम है. अपने जमाने में एक महल हुआ करता था. कपल्स को इसकी खूबसूरती तो जरूर देखनी चाहिए.

Radhanagari Dam

ये जगह आपके नेचुरल ब्यूटी को देखने और फील करने का सबसे बेस्ट तरीका होगा. ये जगह राधानगरी वाइल्डलाइफ सेंचुरी में मौजूद है.

Dajipur Wildlife Sanctuary

ये भारत की सबसे पुरानी और महाराष्ट्र की पहली वाइल्डलाइफ सेंचुरी है. ये यहां पाए जाने वाले इंडियन बाइसन के लिए फेमस है. यहां आपको बहुत ही शांत वातावरण का अनुभव होता है.

VIEW ALL

Read Next Story