ये हैं भारत के बेस्ट Beaches, नीले समंदर की लहरों के साथ और भी मिलेगा बहुत कुछ

Zee News Desk
Jul 10, 2024

पहाड़ या समंदर

कुछ लोगों को पहाड़ों का शौक होता है तो कुछ लोगों को समंदर के किनारे पसंद आते हैं.

5 भारत के खूबसूरत Beaches

भारत के ऐसे 5 खूबसूरत Beaches, जहां से सनसेट और सन राइज के नजारे देखकर आपका मन नहीं भरेगा.

1. राधानगर बीच

ये Beach अंडमान निकोबार द्वीप में मौजूद है. यहां की सफेद रेत और सनसेट का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.

2. बागा बीच, गोवा

यहां पर एस्थेटिक झोपड़ियां लोगों को काफी पसंद आती हैं. जेट स्की, बनाना राइड, बंपर राइड और पैरासेलिंग जैसे कई वाटर स्पोर्ट्स भी मौजूद हैं.

3. ओम बीच, कर्नाटक

इस समुद्र तट का आकार ओम जैसा है, इसीलिए इस बीच का नाम ओम बीच पड़ा. ये हिंदु धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काफी पवित्र जगह है.

4. पुरी बीच, ओडिशा

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के साथ लोग इस बीच पर भी घूमने आते हैं. यहां की समुद्र में उठने वाली लहरें काफी ऊंची होती है.

5. लाइटहाउस बीच, केरल

केरल का ये बीच सफेद रेत से ढका हुआ है. सफेद रेत और नीले पानी का सुंदर संगम देखने में काफी खूबसूरत लगता है.

सनसेट और सनराइज का मजा

भारत के बीच में सनसेट और सनराइज देखने में खूब मजा आता है. इन Beaches में जाकर आप इन खूबसूरत लम्हों का मजा ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story