लुधियाना के पास बसे हैं बेहतरीन हिल स्टेशन, टूरिस्ट को मिलेगा हर खूबसूरत नजारा

Zee News Desk
Sep 20, 2024

पंचकूला का मोरनी हिल्स

लुधियाना के पास में ही पंचकूला का मोरनी हिल्स है, जो करीब 127 किमी की दूरी पर है.

परवाणू हिल स्टेशन

पंजाब के लुधियाना के पास परवाणू हिल स्टेशन भी है, जो खूबसूरत बागों के लिए फेमस है. यह सिर्फ 140 किमी दूर है.

कसौली हिल स्टेशन

लुधियाना के पास कसौली हिल स्टेशन है. यहां आपको एडवेंचर राइडिंग के साथ रोपवे ट्रैकिंग का भी अनुभव मिलेगा. यह सिर्फ 165 किमी दूर है.

शोघी हिल स्टेशन

पंजाब के लुधियाना के पास ही करीब 160 किमी की दूरी पर शोघी हिल स्टेशन भी है. यह भी बहुत खुबसूरत है.

नारकंडा

पंजाब के लुधियाना से लगभग 192 किमी दूर नारकंडा हिल स्टेशन है. यहां भी आपको बेहतरीन नजारे मिलेंगे.

चैल हिल स्टेशन

लुधियाना के पास बसा चैल हिल स्टेशन भी बहुत खुबसूरत है. यह करीब 200 किमी के आसपास है.

शिमला हिल स्टेशन

लुधियाना से लगभग 220 किमी की दूरी पर शिमला हिल स्टेशन है, जो टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र है.

VIEW ALL

Read Next Story