कड़ाके की ठंड के बीच दिसंबर में बनाएं इन गर्म जगहों पर घूमने का प्लान, दुनियाभर से आते है सैलानी

Zee News Desk
Dec 06, 2024

घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है. ऐसे में कड़ाके की ठंड के बीच हर कोई गर्म जगहों पर जाना पसंद करता है जहां उन्हें गर्मी का एहसास हो सके.

दिसंबर के महीने में अगर आप भी अपने बच्चों और परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे है तो इन गर्म जगहों पर जाना न भूलें.

गोवा

दिसंबर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड के बीच आप गोवा घूमने का प्लान बना सकते है. इस मौसम में न सिर्फ देशी बल्कि विदेशी पर्यटक भी दूर दूर से घूमने के लिए आते है.

जैसलमेर

थार रेगिस्तान के बीचों बीच बसा राजस्थान का यह शहर अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है. चटक खिलखिलाती धूप के बीच जैसलमेर घूमने का मजा ही अलग होता है.

गोकर्ण

दिसंबर में गोकर्ण का तापमान 22 से 34 डिग्री के बीच रहता है. सर्दियों में घूमने के लिए गोकर्ण एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां पर भगवान शिव का भी मंदिर स्थापित है.

दमन और दीव

दमन और दीव एक छोटा समुद्री स्थान है. यहां का वातावरण एकदम शांत और सुकून भरा है. इस जगह का तापमान हप मौसम में एक सा ही रहता है.

कर्नाटक

सर्दियों में घूमने के लिए कर्नाटक एकदम परफेक्ट जगह है. इस जगह पर जाकर आप नेचर का लुत्फ उठा सकते है.

चेन्नई

अरब सागर के तट पर स्थित चेन्नई देश के सबसे खूबसूरत शहरों से एक है. यहां का तापमान करीब 22°C से 29°C के बीच रहता है. दिसंबर में हर कोने से पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंचते है.

VIEW ALL

Read Next Story