महाराष्ट्र में छीपा है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, दुनियाभर के टूरिस्टों की है फेवरेट जगह

Zee News Desk
Dec 23, 2024

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बसा माथेरान हिल स्टेशन की खूबसूरती देख हैरान हो जाएंगे

महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक माथेरान है

ये महाराष्ट्र के रायगढ़ में बसी हुई है जहां आप छुट्टियों में घूमने का प्लान बना सकते हैं

माथेरान में घूमने वाली जगहों में कई व्यू प्याइंट झीलें और पार्क हैं

यहां के पहाड़ों की चोटियों पर बादल इकट्ठा रहते हैं जो देखने में खूबसूरत लगते हैं

यहां कई सारे खूबसूरत झरने स्थीत हैं जहा का नजारा आपका मन मोह लेगी

यहां चारो तरफ छायादार घने पेड़ हैं जो हरीयाली से सराबोर है जहां ट्रैकिंग करने का मजा कुछ और है

माथेरान में खूबसूरत झील स्थित है जो घाटीयों के किनारे स्थित है

VIEW ALL

Read Next Story