हिमाचल की गोद में बसा है मिनी इजरायल, New Year सेलिब्रेशन के लिए है बेस्ट लोकेशन

Zee News Desk
Dec 02, 2024

जब कभी बात घूमने की आती है तो हिमाचल में स्थित कसोल पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र बनता है

हिमाचल और उत्तराखंड दोनों ही जगहे बेहद खूबसूरत है, ऐसे में हिमाचल के कुल्लू जिले में स्थित कसोल एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

उत्तराखंड धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए बेस्ट माना जाता है, वहीं हिमाचल अपनी बेहतरीन वादियों के लिए जाना जाता है

आज हम आपको बताएंगे कसोल में घूमने के 5 बेहतरीन जगहें, जहां जाकर आपको स्वर्ग जैसा अहसास होता है

खीरगंगा ट्रैक

कसोल से 17 km दूरी पार्वती बांध से 14 km का यह ट्रेक बेहद ही खूबसूरत एडवेंचर से भरा है , यह ट्रेक जरूर करें

मणिकरण साहिब

कसोल मार्केट से 4 km के दूरी पर स्थित मणिकरण साहिब गुरुद्वारा वादियों में स्थित सिख धर्म के लिए एक पवित्र धार्मिक स्थल है

मलाना

कसोल से 21 km दूर 9500 फीट की ऊंचाई पर मलाना गांव इसे (Oldest Democracy) के नाम से भी जाना जाता है

पार्वती वैली

कसोल की खूबसूरत वादियों में पार्वती नदी मानो चार-चांद  लगा देती है, नीले रंग की यह नदी बेहद ही सुंदर है

रसूल विलेज

कसोल मार्केट के पास मौजूद चलाल गांव से 1.2 km के छोटे ट्रेक के साथ 9000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद बेहद ही शानदार जगह है

VIEW ALL

Read Next Story