द्वीप से लेकर हिल स्टेशन तक…, बेहद खास हैं छत्तीसगढ़ की ये जगहें

Zee News Desk
Jul 16, 2024

यह जगह बरसात में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. चारों तरफ हरियाली के बीच जानवरों को देख आपका मन खुश हो जाएगा.

चित्रकोट वाटरफॉल्स

यह वाटरफॉल्स घोड़े के जैसे आकार बना लेता है. इसलिए इसे नियाग्रा वाटरफॉल्स भी कहते हैं. बरसात में यहां की खूबसूरती में बेहद बढ़ जाती है.

महाकोशल आर्ट गैलरी

रायपुर में स्थित, यह आर्ट गैलरी की आर्किटेक्ट बेहद खास है, जो देशों के टूरिस्टों को आकर्षित करती है.

भोरमदेव मंदिर

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित यह मंदिर खजुराहो मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर से मिलता-जुलता नजर आता है. इसे छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से जाना जाता है.

तीरथगढ़ वाटरफॉल्स

छत्तीसगढ़ के शानदार जगहों में एक यह टूरिस्टों का फेरवट स्पॉट है. बरसात के मौसम में इसका व्यू बेहद खूबसूरत दिखता है.

कैलाश और कोटमसर गुफाएं

छत्तीसगढ़ में स्थित कैलाश और कोटमसर गुफा विश्व की दूसरी सबसे लंबी गुफा है. यह गुफा जंगलों के बीच स्थित है जो एडवेंचर लवर्स के लिए एक अच्छी जगह है.

सिरपुर विरासत स्थल

हिंदू धर्म की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखने के लिए सिरपुर एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यह जगह फोटोग्राफी के लिए अच्छी जगह है.

चिरमिरी

‘छत्तीसगढ़ का स्वर्ग’ के स्वर्ग के नाम से फेमस यह खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

मदकू द्वीप

मदकू द्वीप छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शिवनाथ नदी के पास स्थित है. यह जगह शांत और आरामदायक जगह के लिए फेमस है. प्राकृतिक को एन्जॉय करने वाले टूरिस्टों की यह पहली पसंद है.

VIEW ALL

Read Next Story