कूर्ग से 2 घंटे की दूरी पर ये है खूबसूरत जगह, मानसून में चार चांद लगा देता है

Zee News Desk
Aug 02, 2024

कर्नाटक के कूर्ग जिले में स्थित यह इरुपु फॉल्स है, जो अपनी सुंदरता के लिए कॉफी लोकप्रिय है.

इरुपु फॉल्स

ब्रह्मगिरी पर्वत श्रृंखला में स्थित यह एक सुंदर वाटरफॉल है. जो इस जगह का बेहद शानदार है.

इरुपु फॉल्स को लक्ष्मण तीर्थ नदी भी कहा जाता है, जो कावेरी नदी में मिलती है.

इरुपु फॉल्स अपनी दो चरणों में बहने वाली धारा के लिए फेमस है.

इस वाटरफॉल का पानी 253 मीटर की ऊंचाई से गिरता है और यह झरना हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है.

ट्रेकिंग

यह जगह ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए भी फेमस है. यहां से ब्रह्मगिरी पहाड़ियों तक ट्रेकिंग कर सकते हैं.

इरुपु फॉल्स के पास रामेश्वर मंदिर स्थित है, जो भगवान शिव को समर्पित है.

मानसून सही समय

मानसून के दौरान इरुपु फॉल्स बेहद खूबसूरत हो जाता है. जिसकी सुंदरता चार चांद लगा देते है.

VIEW ALL

Read Next Story