भारत के ये हैं 7 सबसे सुंदर बीच, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

Zee News Desk
Aug 08, 2024

शिवराजपुर बीच

द्वारका में शिवराजपुर बीच अपने साफ़ पानी के लिए मशहूर है. यह भारत के ब्लू फ्लैग बीच में से एक है.

पदुबिद्री बीच

पदुबिद्री बीच अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है. सुनहरी रेत और साफ पानी से भरी बीच दिखने बेहद शानदार लगता है.

कप्पड़ बीच

मुलायम सुनहरी रेत और साफ़ नीला पानी के लिए फेमस बीच है.

कोवलम बीच

केरल का कोवलम बीच भी अपनी सफाई के साथ ही साफ नीले पानी के तीन अर्धचंद्राकार खंड़ों के लिए फेमस है.

ईडन बीच

चिन्ना वीरमपट्टिनम में स्थित ईडन बीच अपने स्वच्छ और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.

राधानगर बीच

स्वराज द्वीप पर स्थित राधानगर बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छता के लिए फेमस है.

गोल्डन बीच

गोल्डन बीच जिसे ओडिशा में पुरी बीच के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story