गुलमर्ग की इन जगहों के आगे कुछ नहीं है स्विजरलैंड, एक ट्रिप तो बनती है

Zee News Desk
Jul 24, 2024

खिलनमर्ग वैली

गुलमर्ग की खिलनमर्ग वैली काफी खूबसूरत है. यहां बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा देखने लायक है.

बायोस्फीयर रिजर्व

गुलमर्ग का बायोस्फीयर रिजर्व बहुत फेमस है. यहां आपको रेड फॉक्स, हंगुल, लेपर्ड भी देखने को मिलेंगे.

अलपत्थर झील

गुलमर्ग की अलपत्थर झील सुंदर और शांत झील है. यहां से आप मानसून का भी मजा ले सकते हैं.

गंडोला राइड

दुनिया की दूसरी सबसे लंबी और ऊंची केबल कार राइड के लिए गुलमर्ग का गंडोला राइड जरूर आएं. यहां काफी मजा आएगा.

आइस स्केटिंग

गुलमर्ग में आइस स्केटिंग भी काफी फेमस है. यहां बर्फ के बीच स्केटिंग करना काफी अच्छा अनुभव रहेगा.

निगली नाला

बर्फ के पहाड़ों से घिरी यह जगह बेहद शानदार है. यहां निगली नाला में पानी झीलों से आता है.

महारानी मंदिर

गुलमर्ग का महारानी मंदिर भी खूबसूरत है. छोटी सी पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है.

VIEW ALL

Read Next Story