पंजाब के 8 खूबसूरत और ऐतिहासिक किले, एक बार जरूर करें विजिट आएगी राजा वाली फीलिंग

Zee News Desk
Jul 23, 2024

गोविंदगढ़ किला

यह किला अमृतसर से कुछ दूरी पर स्थित है. यह किला मूल रूप से मिट्टी से बना हुआ है. ऐसा माना जाता है कि किले में एक सुरंग है, जो लाहौर की ओर खुलता है.

किला मुबारक

यह किला पंजाब के बठिंडा में स्थित है. इसे बठिंडा किला के नाम से भी जाना जाता है. इसी जगह रजिया सुल्तान को कैद किया गया था.

शीश महल

यह महल अंदर से शीशे यानी कि कांच से बना हुआ है. कांच का खूबसूरत महल, बीच में झील और खूबसूरत झूला इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

पुराना मोती बाग

पटियाला में स्थित यह जगह बेहद खूबसूरत है. यह महल पंजाब की संस्कृति और विरासत को दर्शाता है.

किला आनंदगढ़ साहिब

इस किला का निर्माण गुरु गोबिंद सिंह ने करवाया था. आनंदपुर के इस किले को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं.

बहादुरगढ़ किला

यह किला पंजाब के ऐतिहासिक स्थानों में एक है. इस किले का नाम सिखों के गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा गया है.

महाराजा शेर सिंह का महल

यह भव्य और विशाल महल पंजाब के गुरदासपुर में स्थित है. इस महल में सुंदर पेंटिंग और बेहतरीन नक्काशी देखने को मिल जाएगी.

जगतजीत पैलेस

पंजाब के कपूरथला जिले में स्थित इस लोकप्रिय विरासत भवन को 'पंजाब का पेरिस' कहा जाता है. टूरिस्टों और फैमिली के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story