कांचीपुरम में स्थित हैं धार्मिक और ऐतिहासिक जगहें, मानसून के दौरान बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Aug 13, 2024

मुत्तुकाडु

कांचीपुरम में स्थित इस जगह पर आप बैकवाटर और वाटर स्पोर्ट्स जोन का मजा ले सकते हैं. यह चेन्नई से सिर्फ 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

कामाक्षी अम्मन मंदिर

कांचीपुरम में स्थित इस मंदिर में शक्ति की पूजा की जाती है. यहां मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं.

डच किला

कांचीपुरम में स्थित इस किले को सदरास किला भी कहा जाता है. वह जगह भी टूरिस्टों के लिए बेहद खास है.

पांडव धूता पेरुमल मंदिर

कांचीपुरम के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.

मुदलियारकुप्पम

कांचीपुरम के रेन ड्रॉप बोट हाउस के नाम से यह जगह फेमस है. आप यहां कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं.

कांची कैलासनाथर मंदिर

कांची कैलासनाथर मंदिर कांचीपुरम में सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस मंदिर में आते हैं, उन्हें केतु ग्रह से मुक्ति मिल जाती है.

चित्रगुप्त मंदिर

चित्रगुप्त को आम तौर पर भगवान यम या नर्कलोक का मुख्य लेखाकार माना जाता है. कांचीपुरम में स्थित यह मंदिर भगवान चित्रगुप्त को समर्पित है.

आलमपराई किला

कांचीपुरम में स्थित यह किला मुगलों ने बनवाया था. ऐसा माना जाता है कि इस जगह से नमक, घी और ज़री के कपड़े जैसी कई सामग्री का निर्यात किया जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story