नारनौल में घूमने के लिए मौजूद हैं शानदार जगहें, नजारे देख वापस आने का नहीं होगा मन

Zee News Desk
Aug 14, 2024

हरियाणा

नारनौल शहर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्थित है और नई दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर है.

लड़ाई

यह जगह 1857 में अंग्रेजों और रेवाड़ी के राव तुला राम के बीच हुई लड़ाई के लिए प्रसिद्ध है.

खालड़ा वाले हनुमान

यह हिंदू मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है. खालदा वाले हनुमान मंदिर पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है और साल भर सैकड़ों भक्त यहाँ आते हैं.

यह मंदिर अरावली पर्वतमाला की एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. पर्यटक मंदिर में आते समय पास की दोशी पहाड़ियों पर भी जा सकते हैं.

जल महल

यह जगह नारनौल शहर के पुरानी मंडी में स्थित है. इस महल को ‘खान सरोवर’ भी कहा जाता है.

यह जगह टूरिस्टों के लिए बेहद खास है. आप यहां अपने पार्टनर के साथ घूमने आ सकते हैं.

चोर गुम्बद

यह जगह नारनौल की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. इस जगह को शहर का लैंडमार्क माना जाता है.

गुम्बद में हर तरफ चार मीनारें हैं यह एक मकबरा है. यह जगह कपल्स के लिए बेहद खास है.

बीरबल का चट्टा

यह एक खूबसूरत इमारत है जिसमें पाँच मंजिलें हैं और कई कमरे और हॉल भी हैं. सफेद संगमरमर से बनी हुई यह जगह बेहद शानदार लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story