पश्चिमी घाट के इन खूबसूरत जगह का करें दीदार, अद्भुत हैं नजारे

Zee News Desk
Jul 27, 2024

मुन्नार केरला

यहां दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है, मुन्नार के खूबसूरत हिल स्टेशन टूरिस्टों का मनमोह लेते है और ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं.

महाबलेश्वर महाराष्ट्र

महाबलेश्वर समुद्र तक से 1400 मीटर ऊपर है यहां प्रतापगढ़ किला, पसारानी, वेन्ना झील और कृष्णा घाटी इस जगह को और भी खूबसूरत बनाते हैं.

कोडागु कर्नाटक

कोडागु के पहाड़, हरे भरे जंगल और यहां के कॉफी और चाय के बागान मन को लुभाते हैं और कावेरी नदी का व्यू मनमोहक लगता है.

वागामोन केरला

वागामोन में पूरे साल सुहावने मौसम के साथ चारो ओर हरी भरी पहाड़ियां और नदियां हैं. चाय के बागान और झरने इसे और भी मनमोहक बनाते हैं.

ऊटी तमिलनाडु

ये आकर्षक हिल स्टशनों में से एक है, नीलगिरि के ऊटी में बसा शानदार नजारों, हरियाली और सुखद जलवायु के लिए जाना जाता है.

अगुम्बे शिमोगा

अगुम्बे को कोबरा की राजधानी के रूप में जाना जाता है, ये जगह वॉटरफॉल और सनसेट व्यू बहुत मशहूर है. अगुम्बे को दक्षिण की चेरापूंजी भी कहा जाता है.

वायनाड केरला

वायनाड में गुफायें, मंदिर और खूबसूरत झरने सैलानियों को आकर्षित करते हैं, ये जगह मसालों के बागान और वन्यजीव पार्क के लिए जाना जाता है.

दांडेली कर्नाटक

काली नदी के किनारे हरे भरे जंगलो से घिरा हुआ ये पश्चिमी घाट रिवर राफ्टिंग का केंद्र माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story