नवंबर में फैमिली संग बना रहे हो घूमने का प्लान, कश्मीर की वादियों में छुपी हैं ये बेहतरीन जगहें

Zee News Desk
Oct 17, 2024

कश्मीर में फैमिली संग घूमने जा रहें हो तो यहां पर खूबसूरत घास के मैदानों, हरे-भरे बगीचों और प्राकृतिक सुंदरता को देख खुश हो जाओगे.

श्रीनगर

हिमालय की गोद में बसा यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक नजरों के साथ लोगो को बेहद पसंद आता है.

पहलगाम

पहलगाम अपनी हरियाली, विशाल हिमालय और पुराने पहाड़ी नदियों के खूबसूरत नजारे के लिए जाना जाता है

बेताब घाटी

प्राकृतिक प्रेमियों के लिए काफी लोकप्रिय जगह हैं जो उबड़ खाबड़ पहाड़ी इलाके और हरे भरे बागानों के लिए जाना जाता है.

सोनमर्ग

स्वर्णिम प्रकाश के मैदान' के नाम से फेमस सोनमर्ग कश्मीर की खूबसूरत जगह है जहां हरे भरे घास के मैदान और बहती नदियां के लिए जाना जाता है

गुरेज घाटी

कश्मीर के बीच बसा गुरेज घाटी ऐसी जगह हैं जहां की जगमगाती नदियां, झीलें और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस हैं.

पुलवामा

रंग बिरंगे शहर के नाम से मशहूर पुलवामा अपने केसर के खेतों के लिए सबसे ज़्यादा मशहूर है

गुलमर्ग

बर्फ से ढके पहाड़ों, रंग बिरंगे फूलों से खिलते बगीचों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए यह जगह फेमस है जहां पर अपने दोस्तों के साथ बेहतरीन पल बिता सकते हैं

डल झील

डल झील देवदार पेड़ों और हरे-भरे वनों से घिरी हुई जगह हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए फेमस हैं

VIEW ALL

Read Next Story