अमरेली की ये जगहें हैं हद से ज्यादा खूबसूरत, यहां घूम लिए तो हो जाएगा पैसा वसूल

Zee News Desk
Aug 01, 2024

गुजरात

गुजरात में स्थित अमरेली बेहद शानदार और खूबसूरत जगहों में से एक है. आप यहां अपने फैमिली या दोस्तों के साथ सफर कर सकते हैं.

ऐतिहासिक महत्व

अमरेली शहर का ऐतिहासिक महत्व बहुत है. यह जगह पर्यटक के लिहाज से भी बेहद शानदार है.

शानदार व्यू

अमरेली की ये जगहें मानसून में बेहद शानदार व्यू देती हैं. आप बारिश के मौसम में इन जगहों का प्लान बना सकते हैं.

गीर वन्यजीव अभायरण्य

गीर वन्यजीव अभायरण्य विश्व भर में शेर अभ्यारण्य के लिए प्रसिद्ध है. आप यहां शेर के अलावे हिरण, चीतल, नीलगाय, चिंकारा, बारहसिंगा, सांभर, भालू, लंगूर आदि भी देख सकते हैं.

नागनाथ मंदिर

अमरेली स्थित नागनाथ मंदिर, भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है. यहां सालों भर दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

पीपावाव पोर्ट

यह पोर्ट भारत का पहला निजी बंदरगाह और तीसरा सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल ऑपरेटर है. यह जगह बेहद खूबसूरत शानदार व्यू देता है.

खोडियार बांध

यह बांध गुजरात के शेत्रुंजी नदी पर बनाया गया है. यहां का खूबसूरत व्यू पर्यटकों को आकर्षित करता है. वीकेंड पर यहां टूरिस्टों की भीड़ लग जाती है.

गांधी बाग

यह गार्डन मॉर्निंग वॉक और बच्चों के खेलने के लिए जाना जाता है. आप यहां बच्चों और परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story