नागपुर में घूमने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, फुर्सत निकाल कर घूम लीजिए अनोखा शहर

Zee News Desk
Jul 17, 2024

रामटेक किला

इस किला का जिक्र पुराणों में भी मिलता है. ऐसा माना जाता है कि लंका जीतने से पहले भगवान राम ने इसी मंदिर में विश्राम किया था. यह मंदिर भगवान राम को समर्पित मंदिर है.

ड्रैगन पैलेस मंदिर

ड्रैगन पैलेस बौद्ध धर्म को समर्पित मंदिर है, जिसे नागपुर के लोटस टेम्पल के रूप में भी जाना जाता है. मंदिर में भगवान बुद्ध की एक विशाल चंदन की मूर्ति है.

अक्षरधाम मंदिर

स्वामीनारायण मंदिर या अक्षरधाम मंदिर को बने हुए ज्यादा टाइम नहीं हुआ है. इस मंदिर में जाने का सबसे अच्छा समय शाम को है, जब मंदिर का परिसर लाइट्स से जगमगा उठता है.

रमन विज्ञान सेंटर

लोगों में साइंस को बढ़ावा देने के लिए इसका निर्माण किया गया था. इसमें तारामंडल भी है.

अंबाझरी झील

नागपुर के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक, अंबाझरी झील बेहद खूबसूरत जगह है. आप यहां हरियाली और खूबसूरत व्यू के अलावा बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं.

फुटाला झील

इसे तेलनखेड़ी झील के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह कपल्स के लिए बेहद खास है. आप यहां से सनसेट का अनोखा नजारा देख सकते हैं.

बालाजी मंदिर

भगवान बालाजी को समर्पित यह एक तीर्थ स्थल है,जो शानदार सेमिनरी पहाड़ियों के ऊपर स्थित है. यहां भगवान बालाजी और हिंदू भगवान की भुजा के सेनापति भगवान कार्तिकेय की पूजा होती है.

VIEW ALL

Read Next Story