बीजापुर की खूबसूरती देखकर हो जाएंगे दीवाने, आज ही बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Jul 30, 2024

गोल गुम्बज

बीजापुर के पूर्व सुल्तान मोहम्मद आदिल शाह के मकबरे को गोल गुंबज के नाम से जाना जाता है. यह जगह टूरिस्टों के लिए बेहद खास है.

इब्राहिम रौजा

‘दक्खन का ताजमहल’ के नाम से फेमस यह जगह एक मकबरा है. छुट्टियों में घूमने के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

जुम्मा मस्जिद

यह भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. शाम को इस मस्जिद की गालियां गुलजार हो जाती है.

बीजापुर किला

‘दक्षिण का आगरा’ के नाम से फेमस यह जगह बेहद खूबसूरत है. सालों भर यहां टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है.

गगन महल

यह जगह सुल्तान का दरबार हॉल हुआ करता था. देश-विदेश से लोग इस महल की खूबसूरती और भव्यता देखने आते हैं.

अलमट्टी बांध

इस बांध का प्रयोग सिंचाई और बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है. यहां का वातावरण भी बेहद खूबसूरत है जिसे देखने के लिए लोग आते हैं.

शिवगिरि टेम्पल

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी भगवान शिव प्रतिमा बीजापुर में स्थित है. यहां भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगती है.

बड़ा कमान

12 शानदार मेहराबों से बना हुआ यह जगह बेहद खूबसूरत और शानदार है. वीकेंड पर आप यहां घूमने के लिए प्लान बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story