महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित हैं खूबसूरत जगहें, नजारे देख दिल को मिलेगी तसल्ली

Zee News Desk
Jul 31, 2024

बीबी का मकबरा

यह मकबरा औरंगजेब की पत्नी इमारत रबिया-उल-दौरानी का मकबरा है. इसकी बनावट ताजमहल जैसी लगती है. इसलिए इसे ‘दक्कन का ताज’ कहा जाता है.

दौलताबाद किला

देश के इतिहास में इस किले को शक्तिशाली किला माना गया है.यह जगह टूरिस्टों के लिए बेहद खास हो सकता है.

सिद्धार्थ उद्यान एवं चिड़ियाघर

यह जगह परिवार के साथ घूमने केलिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. आप यहां सांप, लकड़बग्घा, शेर, लोमड़ी, बाघ, इमू और हिरण जैसे जंगली जानवर को देख सकते हैं.

औरंगाबाद की गुफाएं

महाराष्ट्र में स्थित यह गुफाएं बौद्ध मंदिर है. यह गुफाएं तीन समूहों में विभाजित हैं. यहां टूरिस्टों और बौद्ध अनुयायियों की भीड़ लगी रहती है.

सलीम अली झील

सलीम अली झील को मुगल काल के दौरान ‘खिजरी तालाब’ कहा जाता था. मानसून में इस झील की खूबसूरती बेहद बढ़ जाती है. बारिश में आप यहां बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं.

सोनेरी महल

इस महल को सुनहरी महल के रूप में भी जाना जाता है. महल को अब एक संग्रहालय में बदल दिया गया है.

हजूर साहिब नांदेड़

हजूर साहिब नांदेड़ सिख संस्कृति के पांच तख्तों में से एक है. इसी जगह गुरु गोविन्द सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था. इस जगह बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

हिमायत बाग

मुगल गार्डन के नाम से फेमस इस बाग का निर्माण औरंगजेब ने करवाया था. यह उद्यान मराठवाड़ा विश्वविद्यालय का एक हिस्सा है.

VIEW ALL

Read Next Story