पुणे में छिपी हैं ये सीक्रेट और खूबसूरत जगहें, मानसून में हो जाती हैं जन्नत

Zee News Desk
Jul 29, 2024

पार्वती हिल्स

पुणे शहर की सुंदरता देखनी है, तो पार्वती हिल्स जरूर जाएं. करीब 2000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई की इस पहाड़ी पर माता पार्वती का मंदिर भी है.

शिवनेरी किला

पुणे में बसा शिवनेरी किला लगभग 300 मीटर ऊंची पहाड़ी पर है. यह शिवाजी का जन्म स्थान भी है.

आगा खान पैलेस

आगा खान पैलेस पुणे में घूमने के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है. दरअसल इसके चारों तरफ हरियाली है, जो इस पैलेस की खूबसूरती को और बढ़ा देती है.

राजगढ़ किला

पुणे का राजगढ़ किला मराठा सम्राट शिवाजी की राजधानी रहा है. यहां टूरिस्ट को ट्रैकिंग करना यादगार रहेगा.

लाल महल

पुणे का लाल महल भी टूरिस्ट के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. यह लाल ईंट से बना हुआ है.

सिंहगढ़ फोर्ट

पुणे का सिंहगढ़ फोर्ट 4300 फीट की ऊंचाई पर है. यहां से आप नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते हैं.

द इंप्रेस गार्डन

पुणे का द इंप्रेस गार्डन भी काफी खूबसूरत है. यहां के नजारे टूरिस्ट को बेहद पसंद आते हैं. मानसून में यहां की सुंदरता और बढ़ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story