लुधियाना में बसी हैं इतनी शानदार जगहें, मानसून मेंं फैमिली संग करें एक्स्प्लोर

Zee News Desk
Sep 25, 2024

अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहें हो तो लुधियाना की ये जगहें एक दम परफेक्ट है, जो आपके मानसून ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी.

लुधियाना के आस पास की इन जगहों पर घूमना बिल्कुल भी मिस न करें वरना बाद में पछतानापड़ सकता है.

नेहरू रोज गार्डन

नेहरू रोज़ गार्डन लुधियाना के बीचों-बीच है. यहां पर परिवार के साथ पिकनिक का मजा ले सकते है.

राख बाग पार्क

लुधियाना का राख बाग पार्क 2 किलोमीटर दूर गुरु नानक स्टेडियम के सामने है. जो बच्चों के लिए बहुत शानदार पार्क है.

महाराजा रणजीत सिंह युद्ध संग्रहालय

लुधियाना से सिर्फ़ 12 मिनट की दूरी पर स्थित संग्रहालय है. यहां पर सिख इतिहास के 3,000 से अधिक खंड हैं.

फिल्लौर का किला

लुधियाना से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां का नजारा लोगों को प्रभावित करती है.

हार्डी वर्ल्ड एम्यूजमेंट पार्क

लुधियाना के बीचों-बीच में बना हुआ पार्क है. यहां पर फैमिली के साथ मौज- मस्ती कर सकते है.

लोधी किला

लुधियाना से 4 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां किले के ऊपर से नज़ारे बहुत ही शानदा और साफ़ मौसम में आप मीलों तक देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story