ऋषिकेश की इन 8 सीक्रेट जगहों पर जाते ही भूल जाएंगे घर वापस आना, बेहद मनमोहक हैं दृश्य

Zee News Desk
Nov 12, 2024

मरीन ड्राइव

ऋषिकेश का आस्था पथ ही मरीन ड्राइव के नाम से जाना जाता है. यहां के खूबसूरत दृश्य बेहद अद्भुत हैं.

नीरगढ़ वाटरफॉल

ऋषिकेश का नीरगढ़ वाटरफॉल यहां का सबसे बड़ा वाटरफॉल है. यह पर्यटकों को आकर्षित करता है.

झिलमिल गुफा

ऋषिकेश की झिलमिल गुफा भी फेमस है, क्योंकि यह तीन गुफाओं का एक समूह है.

ऋषिकुंड

ऋषिकेश में स्थित ऋषिकुंड ऐसा कुंड है, जिसमें गर्म पानी बहता है.

गरुड़ चट्टी झरना

ऋषिकेश का गरुड़ चट्टी झरना और इसके आस पास ही हरियाली बेहद ही शानदार है.

त्रिवेणी घाट

ऋषिकेश में स्थित त्रिवेणी घाट पर होने वाली 'महा आरती' बहुत प्रसिद्ध है. यह स्थल गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का यह संगम है.

राजाजी नेशनल पार्क

ऋषिकेश में वाइल्डलाइफ सफारी के शौकीनों के लिए उत्तराखंड का दूसरा टाइगर रिजर्व यानी राजाजी नेशनल पार्क बेहद खास है.

राम झूला

ऋषिकेश में करीब 450 फीट लंबा राम झूला भी टूरिस्ट को बेहद आकर्षित करता है.

VIEW ALL

Read Next Story