चमोली में घूमने के लिए ये जगहें हैं सबसे बेस्ट, जिन्हें देख विदेशी टूरिस्ट भी हो जाएंगे खुश
Zee News Desk
Oct 17, 2024
अगर आप उत्तराखंड जाने का प्लान बना रहें हो तो चमोली के इस खूबसूरत जगहों पर भी दोस्तों के संग जरूर घूमे, यहां के शानदार नजारें लोगों को काफी प्रभावित करते है.
फूलों की घाटी
चमोली जिले का यह सबसे शानदार जगह है, यहां पर आपको रंग बिरगें फूलों का नजारा देखने को मिलेंगा.
औली
औली को बुग्याल के नाम से भी जाना जाता है, ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए ये जगह सबसे परफेक्ट है.
रुद्रनाथ
रुद्रनाथ चमोली जिले में पंच केदार मंदिरों में से एक है, यहां पर भगवान शिव के चेहरे की नीलकंठ महादेव के रूप में पूजा की जाती है.
गोपेश्वर
गोपेश्वर एक खूबसूरत शहर है, यहां से आपको हिमालय का शानदार नजारा देखने को मिलेंगा.
माना गांव
चमोली जिले स्थित खूबसूरत गांव है, इस गांव में पांडवों ने पैदल चलने के लिए सरस्वती नदी पर पुल बनाया था.
बद्रीनाथ
चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ चार धाम यात्रा के सबसे फेमस मंदिर है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.
हेमकुंड साहिब
चमोली जिले के गोविंदघाट से शुरू होने वाला हेमकुंड साहिब का ट्रेक आपके लिए सबसे यादगार ट्रेक बन जाएगा.