बस्तर में हैं ये शानदार और खूबसूरत वॉटरफॉल, नहीं देखे तो तुरंत कर लें घूमने की तैयारी

Zee News Desk
Jul 22, 2024

तीरथगढ़ वॉटरफॉल

बस्तर में स्थित तीरथगढ़ वॉटरफॉल करीब 100 फीट ऊंचा है. इतनी ऊंचाई से पानी जब गिरता है, तो नजारा बेहद शानदार लगता है.

चित्रकोट वॉटरफॉल

बस्तर का चित्रकोट वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ और एशिया का नियाग्रा कहा जाता है. 30 से 40 फीट की चौड़ाई से गिरता इस वॉटरफॉल का पानी मन को मोह लेता है.

तामड़ा घूमर वॉटरफॉल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बसा तामड़ा घूमर वॉटरफॉल का नजारा भी काफी सुंदर लगता है. मानसून में इसके खूबसूरती काफी बढ़ जाती है.

चित्रधारा वॉटरफॉल

बिलासपुर का चित्रधारा वॉटरफॉल भी बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है. यह वाटरफॉल करीब 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है.

मेन्द्री घूमर वॉटरफॉल

बिलासपुर में स्थित मेन्द्री घूमर वॉटरफॉल काफी बड़ा है. यह घाटी की धुंध के रूप में भी जाना जाता है.

हांडवाड़ा वॉटरफॉल

बिलासपुर का हांडवाड़ा वॉटरफॉल विशाल वॉटरफॉल है. इसकी ऊंचाई करीब 300 फीट है.

झारलावा वॉटरफॉल

बिलासपुर का झारलावा वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 80 फीट है. यह काफी खूबसूरत वॉटरफॉल है.

VIEW ALL

Read Next Story