माथेरान मे बसी हैं इतनी शानदार जगहें, फैमिली ट्रिप को बनाएंगी यादगार

Zee News Desk
Sep 05, 2024

लुइसा पॉइंट

माथेराम में घूमने के लिए लुइसा पॉइंट सबसे परफेक्ट जगह है, जहां का खूबसूरत नजारा और ठंडी-ठंडी हवाएं आपकी सारी थकान और परेशानियां दूर कर देती हैं.

चार्लोट झील

शार्लोट झील के नाम से भी काफी फेमस है चार्लोट झील जो अपनी खूबसूरती और शानदार नजारो से लोगों को प्रभावित करती है.

मंकी पॉइंट

महाराष्ट्र के मथेरान में स्थित मंकी पॉइंट बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहां पर आपको वनस्पतियों के कई दिलचस्प नजारे देखने को मिलेगा.

शिवाजी की सीढ़ी

हरे भरे जंगल से घिरा, यह माथेरान में सबसे लोकप्रिय ट्रेकिंग पॉइंट्स में से एक है, इस सीढ़ी पर एक रस्सी के सहारे चला जा सकता है.

पैनोरमा पॉइंट

प्राकृतिक प्रेमियों और ट्रेकिंग के लिए सबसे परफेक्ट जगह है, यहां से नीचे बसे गांवो का नजारा देखने बेहद खूबसूरत लगता है.

अंबरनाथ मंदिर

अंबरनाथ मंदिर एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है, जो माउंट आबू में स्थित दिलवाड़ा मंदिरों के समान है.

नेरल माथेरान टॉय ट्रेन

माथेरान से 21 किलोमीटर की दूरी पर यह रेलवे लाइन है, आपको इस टॉय ट्रेन की मदद से पश्चिमी घाटों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story