मसूरी उत्तराखंड में है, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसका नाम ब्रिटिश आईएसएफ ऑफिसरसर जॉर्ज और लोर्ड हेडगन द्वारा ने 1820 में रखा था.

Zee News Desk
Jun 07, 2024

मसूरी को क्वीन ऑफ द हिल्स भी कहा जाता है क्योंकि इसकी ऊंचाई बहुत है. मसूरी में बहुत से झरने हैं जहां के नजारे का लोग आनंद उठाने जाते हैं

केम्पटी फॉल्स

केम्पटी फॉल्स1830 के दशक में इसे एक ब्रिटिश अधिकारी ने इसे बनवाया था. 40 फीट नीचे पानी गिरता है जिसके बाद वो 5 धाराओं में विभाजित हो जाता है.

भट्टा फॉल्स

भट्टा फॉल्स में काफी शांति होती है जहां पिकनिक करने का अलग ही मजा है.

झड़ीपानी फॉल्स

यहां से दून घाटी दिखाई देती है. इसके आसपास इतनी हरियाली है कि मानो प्रकृति खुशी से झूमती हो.

यहां ज्यादा लोग नहीं पहुंचते. ये मसूरी से लगभग 8 किलो मीटर दूर है.

मॉसी फॉल्स

इसका नाम झरने के चारों ओर मौजूद काई से पूरी तरह ढकी चट्टानों पर रखा गया है.

यहां घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से नवंबर तक है. ये मसूरी से 2 किलो मीटर दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story