जुलाई की बरसात में घूमें यूपी की ये खास जगहें, झूम उठेगा दिल
Zee News Desk
Jul 10, 2024
बनारस
काशी नगरी बनारस की खूबसूरत मानसून में बढ़ जाती है. मंदिर से लेकर घाटों को बरसात में एक्सप्लोर कर सकते हैं.
प्रयागराज
तीर्थनगरी प्रयागराज में कई जगहें हैं जो बारिश में मस्त व्यू देती हैं. आप संगम, खुसरो बाग, यमुना ब्रिज पर मानसून के सुनहरे पलों का आनंद ले सकते हैं.
कानपुर
गंगा नदी के किनारे बसा कानपुर, बरसात में और भी खूबसूरत हो जाता है. यहां के हरे-भरे पार्क में मानसून के बारिश का मजा ले सकते हैं.
लखनऊ
‘नवाबों का शहर’ लखनऊ बेहद ही खूबसूरत जगह है. बारिश में आप यहां के टूरिस्ट प्लेस के साथ ही स्ट्रीट फूड का भी मजा ले सकते हैं.
आगरा
मोहब्बत की नगरी आगरा बरसात के समय बेहद शानदार लगता है. बारिश में ताजमहल का दीदार बेहद शानदार व्यू हो सकता है.
मथुरा
मंदिर और नदी के किनारे घाटों पर आप बारिश को अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं. बारिश में यह जगहें बेहद मस्त व्यू देती हैं.
झांसी
गर्मी में यहां बेहद गर्मी पड़ती है लेकिन बरसात का मौसम सुहाना हो जाता है. बारिश में आप झांसी किला, पुराने खंडहरऔर खूबसूरत मंदिरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
मिर्जापुर
बारिश के मौसम में मिर्जापुर के बेहतरीन वाटरफॉल्स का दीदार कर सकते हैं. साथ ही आप यहां के मंदिरों और पहाड़ों का भी दीदार कर सकते हैं.