गोवा जाकर सिर्फ समंदर घूमते मत रह जाना! ये 5 शानदार जगहें ट्रिप में लगा देंगी चार चांद

Zee News Desk
Nov 28, 2024

गोवा जाकर ज्यादातर लोग समंदर तक ही घूम पाते हैं. जबकि वहां पर समंदर के अलावा भी कई सारी जगहें घूमने के लिए हैं.

Dudhsagar Falls

मंडावी नदी पर मौजूद दूधसागर झरना आकर्षण का सबसे खूबसूरत केंद्र है. ये पणजी रोड से 60 किमी की दूरी पर मौजूद है.

Basilica of Bom Jesus

ईसाई धर्म को मानने वालों के लिए ये जगह घूमने के लिए सबसे बेस्ट है. इसको यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई है.

Fontainhas

गोवा की राजधानी पणजी में बने ये रंग-बिरंगे घर पुर्तगाली सभ्यता से प्रभावित होकर डिजाइन किए गए हैं.

Anjuna Market

गोवा में शॉपिंग के लिए ये मार्केट सबसे सस्ती और टिकाऊ है. यहां पर आपको कई सारी अच्छी चीजें मिल जाएंगी.

Old Goa

गोवा के नार्थ साइड में आपको ओल्ड गोवा की झलक देखने को मिलेगी. यहां पर 16वीं से 18वीं शताब्दी तक पुर्तगाली भारत की राजधानी थी.

The Saturday Night Market

गोवा के अरपोरा में The Saturday Night Market नाम की मार्केट शॉपिंग के लिए काफी बेस्ट है. ये शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहती है.

गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो समंदर के अलावा इन जगहों पर जरूर घूमने जाएं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story