लद्दाख की इन जगहों को एक बार घूम लिया तो वापस आना भूल जाएंगे!

Zee News Desk
Jul 28, 2024

पैंगोंग सो लेक

यह झील बेहद खूबसूरत होने के साथ अपने रंग बदलने के लिए भी जाना जाता है. यहां का नजारा इतना सुंदर है की आपको यहां से जाने का मन नहीं करेगा.

नुब्रा वैली

नुब्रा वैली अपने रेत के टीलों और दो हंप वाले ऊंट के लिए जानी जाती है. यह जगह हिमालय में आपको रेगिस्तान का एक्सपीरियंस देती है.

लेह पैलेस

लेह पैलेस 17वीं शताब्दी का बना हुआ राज महल है. यहां से आपको चारों तरफ पहाड़ो का मन मोहक नजारा देखने को मिलता है.

शांति स्तूप

यह लद्दाख की बेहद खूबसूरत जगह है जो शांति का प्रतीक है. इस शांति स्तूप को जापान के एक बौद्ध भिक्षू ने 1991 में बनवाया था.

थिकसे मठ

यह मठ लेह से 19 किलोमीटर दूर है. लद्दाख के इस जगह को बौद्ध सीख देने का केंद्र माना जाता है.

हेमिस मठ

यह मठ सिंधु नदी के तट पर स्थित है. लेह से इसकी दूरी लगभग 45 किलोमीटर है.

मैग्नेटिक हिल

इस पहाड़ी रास्ते पर ऐसा लगता है कि गाड़ियों आगे की तरफ ऊंचाई पर अपने आप जा रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story